सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सतना बीओपी के जवानों और वीरपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में शुक्रवार की देर रात भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से 95.7 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान दो बाइक भी जब्त की गईं, जिन्हें कागजी प्रक्रिया के बाद वीरपुर थाना को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी निरीक्षक चमन सिंह, अन्य जवान और बिहार पुलिस के बलकर्मी मौजूद थे।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सतना बीओपी क्षेत्र के बॉर्डर पिलर संख्या 203/1 के पास मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। इसके बाद एसएसबी और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी गठित की गई। रात करीब दो बजे नेपाल से दो बाइक सवार संदिग्ध सामान के साथ आते दिखाई दिए।
नाका पार्टी द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों बाइक सवार नेपाल की ओर भाग निकले, लेकिन बाइक और सामान छोड़ गए। तलाशी में बोरियों से 325 बोतल, यानी कुल 95.7 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई।
कोई टिप्पणी नहीं