सुपौल। सिमराही बाजार में रविवार को लायंस इंटरनेशनल क्लब की ओर से भव्य मेडिकल कैंप सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने किया।
लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, डॉक्टरों की टीम तथा लायंस क्लब सिमराही के कोषाध्यक्ष सोनू पंसारी व गोपाल पंसारी के संयुक्त प्रयास से शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
रक्तदान शिविर की शुरुआत लायंस क्लब सिमराही के सचिव विकास आनंद ने रक्त देकर की। वहीं विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगभग 400 से अधिक मरीजों की नि:शुल्क जांच, परामर्श और दवा वितरण किया।
डॉक्टरों की टीम में प्रमुख रूप से डॉ. संजय कुमार, डॉ. गोपाल कुमार, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. संतोष प्रकाश, डॉ. खुशबू प्रकाश, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. हिमांशु कुमार, डॉ. शशि भूषण और डॉ. सीबी मंडल शामिल रहे। शाम 4 बजे तक कुल 55 लोगों ने रक्तदान किया।
कई बार रक्तदान कर चुके पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी प्रो. बैजनाथ प्रसाद भगत ने रक्तदान के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि मेरे द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सके, तो यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
कार्यक्रम की सफलता में लायंस क्लब के सदस्य नीरज पंसारी, राहुल पंसारी, सलाउद्दीन, विवेक जायसवाल, सचिन माधोगड़िया, हर्ष पंसारी, अमित पंसारी, महावीर अग्रवाल, निधान टांटिया, सतीश यादव, विवेक अग्रवाल सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं