Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : राजस्व महाअभियान के तहत 7500 से अधिक जमाबंदी प्रपत्र वितरित, शिविरों में मिल रहे आवेदन


सुपौल। राजस्व महाअभियान के तहत पिपरा प्रखंड क्षेत्र में अब तक 7500 से अधिक जमाबंदी प्रपत्र रैयतों के बीच वितरित किए गए हैं। वहीं रैयतों से आवेदन प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं।

जानकारी देते हुए सीओ उमा कुमारी ने बताया कि अभियान के पहले दिन दीना पट्टी और बैलोखड़ा पंचायतों में शिविर आयोजित हुआ, जहां से लगभग 70 आवेदन प्राप्त हुए। दूसरे दिन गुरुवार को ठाड़ी भवानीपुर एवं नगर पंचायत पिपरा में शिविर लगाया गया।

सीओ ने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर आयोजित यह शिविर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी है। शिविर में रैयत अपने जमीन संबंधी विवादों एवं त्रुटियों के निपटारे के लिए कागजात व साक्ष्य प्रस्तुत कर सकेंगे। इससे उन्हें भविष्य में जमीन से जुड़ी पारिवारिक या कानूनी उलझनों से मुक्ति मिलेगी।

उन्होंने बताया कि पहले दिन अपेक्षाकृत कम आवेदन प्राप्त हुए, जिसका कारण फार्म भरने में लोगों की परेशानी और साक्ष्य की उपलब्धता न होना रहा। हालांकि आने वाले शिविरों में आवेदकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। राजस्व विभाग के कर्मी रैयतों को आवेदन पत्र भरने में मदद कर रहे हैं।

सीओ उमा कुमारी ने कहा कि माइक्रो प्लान के अनुसार निर्धारित पंचायतों में राजस्व कर्मी एवं सहायक कर्मी की तैनाती की गई है। शिविरों की मॉनिटरिंग प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं