Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा का धरना आयोजित, तीन सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन


सुपौल। राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (अभाखेग्रामस) ने गुरुवार को छातापुर मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। पशु चिकित्सालय परिसर में माले नेता राजेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की अगुवाई में जुलूस प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुँचा, जहाँ बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता को मांग पत्र सौंपा गया।

मांग पत्र में प्रमुख रूप से माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा दिए गए सभी प्रकार के ऋण माफ करने, माइक्रोफाइनेंस की लूट, दमन और अत्याचार पर रोक लगाने, बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत महागरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता देने, किसानों पर हो रहे अत्याचार एवं परिमार्जन के नाम पर जारी लूट को रोकने की मांगें शामिल थीं।

धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव नवल किशोर मेहता ने कहा कि पूंजीपतियों के इशारे पर माइक्रोफाइनेंस कंपनियों ने गरीबों की बड़ी आबादी को कर्जदार बना दिया है। किसान महासभा के जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता ने कहा कि लोन देते समय कंपनियां कम ब्याज बताती हैं, लेकिन वसूली के समय ब्याज तीन गुना हो जाता है।

माले जिला कमिटी सदस्य डॉ. अमित चौधरी ने कहा कि “सरकार ने कॉर्पोरेट घरानों का साढ़े 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन गरीबों का मामूली लोन माफ करने को तैयार नहीं है।” वहीं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा राज ने कहा कि सरकार ने गरीबों को लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब उस साइट को भी बंद कर दिया गया है।

सभा को माले नेता शिवनारायण यादव, बिमला देवी, अशोक यादव, श्रवण यादव, संजुला देवी, बबिता देवी, दिलीप यादव, तारिणी यादव, पिंकी देवी, समीना खातून, कविता देवी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में मो. नौशाद, मो. एजाज, रामानंद यादव, अखिलेश मेहता, सनोज सरदार, मो. रहमान, रणधीर सरदार, संगम देवी, मीना देवी, पवन देवी आदि भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं