Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भपटियाही पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 810 बोतल नेपाली शराब बरामद


सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात शाहपुर पृथ्वीपट्टी चौक के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 810 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब बरामद की। हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुर पृथ्वीपट्टी गांव में शराब की बड़ी खेप लाई गई है। इसके बाद गश्ती के दौरान शाहपुर चौक स्थित पीसीसी सड़क पर एक मारुति सुजुकी कार (नं. DL 9 CR-5472) को रोका गया। तलाशी में कार से 9 प्लास्टिक बोरे बरामद हुए, जिनमें नेपाली शराब की 810 बोतलें भरी हुई थीं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत 5 नामजद और 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 183/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं