सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत स्थित विष्णु नारायण यादव के आवास पर रविवार को राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भूमि संबंधी कागजातों में सुधार और सेवाओं के सुचारु संचालन को लेकर 300 से अधिक जमीन मालिकों को फार्म वितरित किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित सीओ धीरज कुमार ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड की अशुद्धियों को दुरुस्त करना और लोगों को पारदर्शी ढंग से राजस्व सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि शिविर में ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, पारिवारिक हिस्सेदारी और गैर-डिजिटल जमाबंदी को ऑनलाइन कराने जैसी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
सीओ ने कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य भूमि विवादों को कम करना और रिकॉर्ड को अपडेट करना है, ताकि आमजन को आसानी से राजस्व सेवाओं का लाभ मिल सके।
इस मौके पर मुखिया गणेश राम, राजस्व कर्मचारी मो. इसराफिल, पंचायत सचिव जयकुमार यादव, किसान सलाहकार राजेश कुमार, विकास मित्र नारायण सदा, रोजगार सेवक किरण कुमारी, स्वच्छता कोऑर्डिनेटर सावित्री कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ब्रह्मदेव यादव, विष्णु नारायण यादव, बद्री प्रसाद बिमल, हरिनारायण यादव, बच्चन प्रसाद यादव, महेंद्र यादव, केदार ठाकुर, नरेश यादव भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं