सुपौल। छातापुर मुख्यालय स्थित केरोसिन तेल डिपो पर रविवार को जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सियालाल यादव ने की, जबकि संचालन गुंदेश्वरी प्रसाद मेहता ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री विनोद कर्ण, जिप सदस्या पूनम कुमारी सहित सभी प्रखंडों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जविप्र विक्रेता मौजूद रहे।
बैठक में नालंदा जिले के जविप्र विक्रेता अंबिका यादव को न्यायिक हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि हक और सम्मान के लिए पदयात्रा पर निकले डीलर की गिरफ्तारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन और जेल भरो अभियान भी चलाया जाएगा।
बैठक में डीलरों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने, आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति में उम्र सीमा खत्म करने, दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा लगाने की मांग सहित अन्य विषयों पर विशेष चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष सियालाल यादव ने कहा कि जिला एसोसिएशन द्वारा लिया गया हर निर्णय शत-प्रतिशत सफल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीलरों की लंबित मांगों को हर हाल में पूरा कराया जाएगा। जिला महामंत्री विनोद कर्ण ने कहा कि एसोसिएशन राज्यभर में डीलरों के हित में संघर्षरत है और सुपौल जिला भी राज्य इकाई के हर निर्णय के साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न आपूर्ति में घटतौल की समस्या अब तक दूर नहीं हुई, लेकिन सरकार डीलरों की ईमानदारी परखने के लिए नई वेइंग मशीन लगाने पर जोर दे रही है, जिसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
जिप सदस्या पूनम कुमारी ने कहा कि जविप्र विक्रेताओं के आशीर्वाद और समर्थन से वह जिला परिषद सदस्य बनी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जदयू की जिला सचिव होने के नाते वह सरकार तक विक्रेताओं की मांगें पहुंचाएंगी और अंबिका यादव के समर्थन में हर कदम पर खड़ी रहेंगी।
बैठक में प्रखंड सचिव ललितेश्वर पांडेय ने कहा कि अंबिका यादव ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के 55 हजार विक्रेताओं के साथ अन्याय हुआ है। छातापुर के सभी विक्रेता संघर्ष में साथ हैं और रहेंगे।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा, अब्दुल बारिक, मंजर इमाम, रामबाबु कामत, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार चौपाल, हरिश्चंद्र झा, संजय यादव, रफीक आलम, जयकृष्ण यादव, महेंद्र यादव, सुरेंद्र नारायण मंडल, वैभव कुमार सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
बैठक में प्रखंड कोषाध्यक्ष पन्नालाल यादव के अलावा गंगा दास, मो. कलाम, अजीत ठाकुर, अब्दुल अजीज, रंजीत कुमार पासवान, सुरेश प्रसाद सिंह, नरेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, संजु देवी, कमलेश्वरी मेहता, दयालाल यादव, ललन झा, राजेश मेहता, विजय यादव, अशोक सरदार, छोटी सिंह समेत बड़ी संख्या में डीलर शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं