सुपौल। अमर शहीद वीर रामफल मंडल का 82वां शहादत दिवस धानुक उत्थान महासंघ, जिला शाखा सुपौल द्वारा करिहो पंचायत स्थित बाबन दास ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने की।
शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री महतो ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वीर रामफल मंडल का जन्म सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर गांव में धानुक परिवार में हुआ था। वर्ष 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई और अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष किया। बाद में उन्हें अंग्रेजी हुकूमत ने गिरफ्तार कर 23 अगस्त 1943 की सुबह 4 बजे भागलपुर सेंट्रल जेल में फाँसी दे दी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद रामफल मंडल के पदचिन्हों पर चलकर समाज को नई दिशा दी जा सकती है। पिपरा विधानसभा के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने करिहो में सामुदायिक भवन का नाम शहीद रामफल मंडल के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा, जिसका उपस्थित ग्रामीणों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। उन्होंने सुपौल में शहीद की आदमकद प्रतिमा लगाने की भी बात कही।
कार्यक्रम को युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव, भूपनारायण यादव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। मंच संचालन हरिनारायण मंडल ने किया।
इस मौके पर सत्यनारायण मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनाथ मंडल, चंद्रिका कुमारी, सुभाष मंडल, सुनील मंडल, उपेंद्र मंडल, देवकमंडल राय, हरेराम मंडल, कामता प्रसाद गुप्ता, निर्मल कुमार, रामदेव मंडल, गोपाल साह, शिवशंकर मंडल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं