सुपौल। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना के अंतर्गत रविवार को सुपौल प्रखंड के पिपराखुर्द पंचायत में स्थानीय कलाकारों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, सुपौल ने कलाकारों का पंजीयन किया और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की यह पहल कलाकारों के सामाजिक एवं आर्थिक सम्मान को सुनिश्चित करने के साथ-साथ परंपरागत कला और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर कलाकारों को योजनाओं के लाभ उठाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया और पंजीकरण अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं