Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : सिसौनी गांव में भीषण अग्निकांड, तीन घर जलकर राख, कई मवेशियों की मौत


मरौना प्रखंड के सिसौनी गांव वार्ड संख्या 06 में देर रात अग्निकांड की घटना से अफरातफरी मच गई। शिव मंदिर के दक्षिण दिशा में स्थित सुरेंद्र साह के मवेशी घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पास के एक और आवासीय घर तक फैल गईं।

इस हादसे में तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आने से एक भैंस, उसका बछड़ा और कई बकरियों सहित आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। घटना से प्रभावित परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे रात्रि भोजन के बाद सोए हुए थे, तभी अचानक आग लग गई। जब तक लोग जागे और मदद के लिए आवाज लगाई, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं