सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार अपराह्न 4 बजे जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनित कुमार, निदेशक (एन.ई.पी., डी.आर.डी.ए., सुपौल), नगर परिषद सुपौल व त्रिवेणीगंज के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत पिपरा, निर्मली, वीरपुर, सिमराही के पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), भवन प्रमंडल के अभियंता सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभियान से जुड़े 15 विभागों की कार्य प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग निर्धारित समय-सीमा के भीतर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल कर योजनाओं को पूर्णता से पोर्टल पर अपलोड करें।
जिलाधिकारी ने नगर परिषद/नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के उन वार्डों में तत्काल कार्य शुरू करने का निर्देश दिया, जहां अब तक कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, और इसकी अद्यतन जानकारी पोर्टल पर डालने को कहा।
समीक्षा में नगर पंचायत सिमराही और पिपरा में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने खेद व्यक्त किया और दोनों स्थानों के कार्यपालक पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सख्त निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं