सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार (30 अगस्त 2025) को अपराह्न 4 बजे समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में अभियोजन (सामान्य एवं स्पीडी ट्रायल) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला अभियोजन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक तथा विशेष लोक अभियोजकगण उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों एवं उनके निष्पादन की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में सजा की संख्या अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी अभियोजन पदाधिकारियों व लोक अभियोजकों को निर्देश दिया कि अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए हरसंभव कानूनी प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियोजन पक्ष की सक्रियता से ही अपराधियों में भय उत्पन्न होगा और न्यायिक प्रक्रिया की प्रभावशीलता बढ़ेगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि किसी मामले में प्रशासन या पुलिस स्तर से सहयोग की आवश्यकता हो तो तत्काल इसकी जानकारी दी जाए, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
बैठक में सिविल सर्जन सुपौल के प्रतिनिधि, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा पुष्पा कुमारी, उत्पाद अधीक्षक सुपौल के प्रतिनिधि, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सुपौल तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला अभियोजन कोषांग भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं