सुपौल। भीमनगर थाना परिसर में रविवार को वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता और एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में इंडो-नेपाल समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीमा क्षेत्र से जुड़े वीरपुर, रतनपुर और भीमनगर थाना के पदाधिकारियों के साथ एसएसबी, नेपाल आर्म्स फोर्स और नेपाल पुलिस के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतनी होगी। नेपाल की ओर से होने वाली शराब और गांजा की तस्करी पर फोकस करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अधिकतर तस्करी नदी के रास्ते से होती है, इसलिए तस्करों की पहचान कर सूचना का आदान-प्रदान दोनों देशों के बीच लगातार होना चाहिए।
एसडीएम ने सीमा पिलरों के गायब होने की समस्या को गंभीर बताते हुए उस पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वाले वाहनों और विभागीय बोर्ड लगाकर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए, क्योंकि अपराधी और तस्कर किसी भी रूप में छिपे हो सकते हैं। इसलिए सघन तलाशी और चौकसी बेहद जरूरी है।
बैठक के बाद एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह समन्वय बैठक आयोजित की गई। इसमें आपसी सहयोग बढ़ाने और एनडीपीएस से जुड़े कारोबारों की रोकथाम पर चर्चा की गई तथा इस पर सहमति भी बनी। उन्होंने बैठक को सफल बताया।
बैठक में वीरपुर थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, रतनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआई विपिन कुमार, कमलेश कुमार, एसएसबी पदाधिकारी मुकेश कुमार झा, फुलेश्वर बलराम, नेपाल कोसी बराज के अधिकारी बलराम यादव, भांटाबारी थानाध्यक्ष पुण्य प्रसाद अधिकारी, विश्व अधिकारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं