Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

घूरण पंचायत में जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, बूथ कमिटी को मजबूत करने पर दिया जोर


सुपौल। सदर प्रखंड के घूरण पंचायत में रविवार को जदयू की एक अहम बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बूथ कमिटी को क्रियाशील और प्रभावी बनाने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने के लिए जदयू कार्यकारी पंचायत अध्यक्ष के रूप में मनोहर ठाकुर को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रधान महासचिव जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि मनोहर ठाकुर जदयू के एक समर्पित और लगनशील कार्यकर्ता हैं, जिनके नेतृत्व से पार्टी पंचायत स्तर पर और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि 2025 के चुनाव में भी "नीतीश का नारा बुलंद होगा" और एनडीए 225 सीटों पर विजय हासिल करेगी।

जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू "बूथ जीतो, चुनाव जीतो" की रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में 125 यूनिट फ्री बिजली और पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।

बैठक में रामकिशोर राय, मुखिया अबू नसर, तारिक अनवर, सतनारायण ठाकुर, वसीम मोहम्मद, तुफैल सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं