Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मनरेगा समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

 



सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय वेश्म में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनईपी-डीआरडीए सुपौल के निदेशक अनित कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित सभी कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रखंडवार मनरेगा के विभिन्न अवयवों में कार्य प्रगति की समीक्षा की। मानव दिवस सृजन में राघोपुर, सरायगढ़-भपटियाही और पिपरा प्रखंड की उपलब्धि लक्ष्य से कम रहने पर संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों की उपलब्धि मानक के अनुरूप प्राप्त करने पर बल दिया।

आधार सीडिंग और सक्रिय खातों का शत-प्रतिशत एबीपीएस (ABPS) सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। खेल मैदान निर्माण कार्य की समीक्षा में पाया गया कि 120 योजनाओं में से 106 पूर्ण हो चुकी हैं जबकि 15 अपूर्ण हैं। जिलाधिकारी ने इन्हें शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को मनरेगा से मानव दिवस का लाभ देने में प्रगति तेज करने और ई-मस्टर रोल जारी कर शेष लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजनाओं की पूर्णता प्रतिशत बढ़ाने, सभी जॉब कार्ड का सत्यापन करने और वृक्षारोपण लक्ष्य समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

एरिया ऑफिसर इंस्पेक्शन ऐप के कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्ज करने पर जोर दिया गया। सतत जीविकोपार्जन योजना में 338 में से 322 कार्य पूर्ण और 12 अपूर्ण पाए गए, जिन्हें शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि मनरेगा से जुड़ी सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप और समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित की जाए, ताकि लाभुकों को समय पर लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं