Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़ : कोसी नदी में ओवरलोड नाव फंसी, तीन दर्जन लोगों की जान बची

 


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के लौकहा पंचायत के पास गुरुवार को कोसी नदी में एक नाव फंसने से उसमें सवार करीब तीन दर्जन लोग बाल-बाल बच गए। घटना पूर्वी कोसी तटबंध से लगभग 20 किलोमीटर दूर उस समय हुई, जब 35-40 यात्री तटबंध के अंदर से बाहर स्थित कोढली बाजार जाने के लिए नाव पर सवार हुए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाव में क्षमता से अधिक सवारियां चढ़ जाने के कारण वह नदी के बीच में फंस गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। नाविक भूमि सरदार और उमेश यादव ने बताया कि उन्होंने लोगों को ओवरलोडिंग से रोका था, लेकिन भीड़ के दबाव में नाव भर गई।

इस बीच आपदा मित्र और मास्टर ट्रेनर गोविंद यादव, रामसागर रमन, विद्यासागर यादव, किशुनदेव यादव और रविंद्र कुमार यादव समेत अन्य लोग तुरंत दूसरे नाव के साथ मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित किनारे पहुंचाया।

सीओ धीरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आपदा मित्र और गोताखोरों की टीम सक्रिय हो गई थी और समय रहते सभी लोगों को बचा लिया गया। फिलहाल कोई भी यात्री खतरे में नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं