सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली थाना क्षेत्र के कमलपुर वार्ड संख्या 5 में बुधवार की रात एक विवाहित महिला की मायके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान विनोद यादव की पुत्री वैष्णवी कुमारी के रूप में हुई है, जिसने लगभग चार महीने पहले प्रेम प्रसंग में नेपाल के सप्तरी जिले के मल्हनिया निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र सचिन यादव से शादी की थी।
मृतका के दादा हरिहर यादव के अनुसार, उसका पति नशे की लत का शिकार था। घटना के दिन वैष्णवी ससुराल जाने वाली थी, जिसके लिए उसका पति गांव तक आया था, लेकिन पत्नी को साथ लिए बिना ही लौट गया। रात में खाना खाने के बाद वैष्णवी मोबाइल फोन से पति से बातचीत कर रही थी, तभी उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
सूचना मिलते ही गुरुवार को कुनौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पूरे मामले की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं