Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पीएचईडी मंत्री ने लगाया जनता दरबार, कई समस्याओं का किया समाधान




सुपौल। पीएचईडी मंत्री सह छातापुर विधानसभा के विधायक नीरज कुमार सिंह वीरपुर स्थित कोसी निरीक्षण भवन पहुंचे। जहाँ गुरुवार सुबह उन्होंने जनता दरबार आयोजित कर क्षेत्र के लोगों की समस्याएँ सुनीं।

जनता दरबार में भीमनगर पंचायत से आए लोगों ने वार्ड संख्या 01 में लंबे समय से हो रही जल-जमाव की समस्या को मंत्री के समक्ष रखा। लोगों ने बताया कि जल-जमाव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है और इसी को लेकर हुए धरना-प्रदर्शन में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। इस पर मंत्री नीरज कुमार ने तुरंत संबंधित अधिकारियों से बात कर नाला निर्माण के दिशा-निर्देश दिए।

इसी दौरान राघोपुर थाना क्षेत्र से आई एक महिला ने अपने पति के निधन के बाद रुकी हुई पेंशन की समस्या रखी। मंत्री ने संबंधित विभाग को अविलंब पेंशन बहाल करने का निर्देश दिया। वहीं उद्योग विभाग से जुड़ी एक समस्या पर, जिसमें डेढ़ साल बीतने के बावजूद दूसरी किस्त नहीं मिल पाई थी, मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए त्वरित निष्पादन का आदेश दिया।

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि हर व्यक्ति की आवाज़ सीधे उन तक पहुँचे। जनता दरबार में कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों से लगातार जनता के बीच रहकर सेवा करने का अवसर मिल रहा है और जनता के विश्वास से ही जनसेवा का यह सफर आगे बढ़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं