सुपौल। जिले में नेपाल बॉर्डर पर सभी चेक पोस्ट का पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कुनौली भन्सार, बॉर्डर, बथनाहा, हरिपुर, कमलपुर, बेरिया घाट, राजपुर, डगमारा सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने यह सुनिश्चित किया कि सभी गतिविधियों पर पैनी नजर और चौकसी बरकरार रहे। विशेष रूप से, कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार और डगमारा थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह को निर्देशित किया गया कि सीमा पर हर गतिविधि की सटीक निगरानी करें और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एसएसबी की 45 वी बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र झा सहित कई अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीमा सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए यह निरीक्षण नियमित रूप से किया जाएगा और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कोई टिप्पणी नहीं