सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सुपौल विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड अंतर्गत बरुवारी, जगतपुर, बेला, एकमा, बलहा, परसरमा, मोहनिया सहित कई पंचायतों का दौरा कर लोगों से व्यापक जनसंपर्क किया।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में सुधार के नाम पर कई लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जागरूकता फैला रही है।
लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि आगामी 26 अगस्त को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जननायक राहुल गांधी जी "वोट अधिकार यात्रा" पर सुपौल आ रहे हैं। इस अवसर पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने जनता से अपील किया कि वे लाखों की संख्या में पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याओं को राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं के सामने रखें, ताकि सरकार पर दबाव बनाकर आम जनता के मुद्दों का समाधान कराया जा सके और मतदाता सूची से नाम काटे जाने जैसी गड़बड़ियों को रोका जा सके।
इस मौके पर सुरेश कुमार, अंशु कुमार झा, चंदन कुमार, साहिल कुमारी और त्यागी सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं