सुपौल। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, NMDFC टर्म लोन एवं शिक्षा ऋण योजना अंतर्गत वितरित ऋण राशि की वसूली में तेजी लाने ,ऋणियों को ऋण की वापसी हेतु सुविधा उपलब्ध कराने एवं ससमय लोन राशि चुकाने हेतु उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से 25 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक कार्यालय अवधि पूर्वाह्न 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक जिला अल्पसंख्यक कार्यालय सुपौल में कैंप का आयोजन होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना एवं अन्य योजना के तहत वितरित ऋण धारकों को स्पष्ट रूप से सचेत किया गया है के समय पर ऋण राशि नहीं चुकाने की स्थिति में बकाया राशि पर ब्याज एवं दंड ब्याज देय होगा। इसके अतिरिक्त संबंधित बकायेदार के विरुद्ध दीवानी में फौजदारी मुकदमा भी दायर किया जाएगा।
ऋण वसूली कैंप में बकाया और इनका भुगतान नहीं करने वाले पर कर्जदारों द्वारा दिया गया कोई भी स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं संबंधित बकायदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं