सुपौल। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व महा-अभियान की प्रगति और कार्ययोजना पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की हड़ताल से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने, माइक्रो प्लान अपलोडिंग की गति और गुणवत्ता में सुधार लाने तथा जमाबंदी डाउनलोडिंग/प्रिंटिंग में आ रही तकनीकी दिक्कतों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अभियान में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने और अंचल एवं प्रखंड स्तर पर कर्मियों के बीच समन्वय को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। आवंटन और परिमार्जन कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करने, अभियान बसेरा और भीम समग्र से जुड़ी अद्यतन स्थिति की नियमित रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सम्पूर्ति पोर्टल और लॉगिन से संबंधित तकनीकी समस्याओं के त्वरित निवारण तथा गृह क्षति भुगतान के लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने पर भी बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि राजस्व महा-अभियान के सभी लक्ष्यों को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य करें, ताकि अभियान का लाभ जनता तक समय पर पहुंच सके।
कोई टिप्पणी नहीं