सुपौल। जन्माष्टमी पर्व के सफल और सुरक्षित आयोजन को लेकर सुपौल सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने विभिन्न पूजा स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों से वार्ता कर तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने कर्णपुर में आयोजित होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया और आयोजकों को भीड़ प्रबंधन व विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी इंतजाम करने को कहा। इसके अलावा भेलाही, करिहो और अन्य पूजा स्थलों पर भी अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की।
अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में डीजे का उपयोग नहीं किया जाएगा। सभी पूजा पंडालों में भीड़ की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और पर्याप्त वॉलिंटियर्स तैनात हों, ताकि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन को सहयोग मिल सके।
साथ ही, पार्किंग स्थल कार्यक्रम स्थल से थोड़ी दूरी पर रखने, ड्रोन और सीसीटीवी की निगरानी के लिए अलग से कर्मी नियुक्त करने, तथा महिलाओं की अधिक संख्या को देखते हुए महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
पूजा समितियों ने भरोसा दिलाया कि पर्व पूर्व की भांति इस बार भी भक्तिपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक मनाया जाएगा और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं