सुपौल। हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025 के सफल क्रियान्वयन के तहत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कार्यालय सुपौल द्वारा आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र, चकला निर्मली में तिरंगा यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नवोदित एवं वरिष्ठ कलाकारों के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत-प्रोत इस आयोजन के दौरान जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का ‘हर घर तिरंगा’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया और अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में म्यूजिक क्लास राजकुमार, वन स्टेप डांस क्लास, डी डांस एकेडमी अनिल कुमार के बच्चों के साथ सृष्टि प्रिया, मधु कुमारी, दिशा पाठक, रोहित जी, कुमार शर्मा जी और विमला देवी सहित कई कलाकारों ने राष्ट्रीय गीतों और लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को राष्ट्र प्रेम की भावना से भावविभोर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं