सुपौल। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बुधवार को सुपौल के मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मैदान की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस की अधिकांश तैयारी पूरी हो चुकी है, हालांकि मैदान के समतलीकरण हेतु कुछ कार्य शेष है। इसके लिए नगर परिषद को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। भवन निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि नजारत शाखा ने भी लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है।
मुख्य समारोह सुपौल के गांधी मैदान में आयोजित होगा, जिसमें समाज कल्याण विभाग के मंत्री एवं सुपौल जिला के प्रभारी मंत्री मदन सहनी सुबह 9 बजे झंडोतोलन करेंगे। इसके बाद मंत्री परेड का निरीक्षण करेंगे, आम जनता को संबोधित करेंगे और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं