सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गई है, जो 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर जमीन से संबंधित कागजातों की जांच करेंगे और आवश्यक सुधार करेंगे।
सीओ धीरज कुमार ने बताया कि अभियान के तहत रैयतों की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम से जमाबंदी कराई जाएगी। इसके लिए रैयतों को निर्धारित प्रपत्र भरकर पूर्वज का मृत्यु प्रमाण पत्र और वंशावली के साथ शिविर में जमा करना होगा। साथ ही जिन जमाबंदियों का ऑनलाइन कार्य शेष है, उन्हें भी इस अवधि में ऑनलाइन किया जाएगा।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने भपटियाही हल्का के कल्याणपुर में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों व कर्मियों को पारदर्शिता और तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
फिलहाल अभियान के तहत प्रखंड के तीन हल्का सरायगढ़ हल्का के इटहरी मौजा, भपटियाही हल्का के कल्याणपुर मौजा और बनैनिया हल्का के बनैनिया मौजा में राजस्व टीम कार्यरत है।
निरीक्षण के समय हल्का कर्मचारी दशरथ मड़ैया, अमित कुमार, किसान सलाहकार अरविंद कुमार, पंचायत सचिव राजेश्वरी ऋषिदेव, चंद्रभूषण कांत, संगीत कुमार समेत कई कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं