सुपौल। भपटियाही थाना क्षेत्र के सदानन्दपुर वार्ड नंबर-01 निवासी अनमोल कुमार भारती ने जिला पदाधिकारी और भपटियाही थाना को आवेदन देकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित ने बताया कि 21 अगस्त को अंचल अमीन द्वारा नापी (केश संख्या 2025-26/84) की कार्रवाई हुई, जिसमें जमीन उनके पक्ष में चिन्हित हुआ। इस दौरान जिला परिषद सदस्य गौतम कुमार मेहता और पंचायत समिति सदस्य देवचन्द कुमार मेहता उर्फ टेन्टु ने आपत्ति जताते हुए विवाद खड़ा किया।
आवेदन में बताया है कि इसके बाद उनके समर्थकों ने खेत की घेराबंदी और पीलर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दी। पीड़ित ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया।
पीड़ित अनमोल का कहना है कि देर रात करीब 12 बजे दर्जनों अज्ञात लोगों ने उनके घर पर धावा बोला, परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और करीब 1 लाख रुपये नकद तथा 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। हमलावरों ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं