सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। दरबार की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की। इस दौरान कुल 61 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
जनता दरबार में उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्त्ता सचिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्त्ता विकास कुमार कर्ण, अंजु कुमारी, मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जनता दरबार में आए आवेदकों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक आवेदन पर निष्पक्ष और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं