सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की जर्जर स्थिति देखकर उन्होंने संबंधित जिला परिषद अभियंताओं को अत्यावश्यक मरम्मति कार्य कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि कार्यालय का नियमित रख-रखाव और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में बड़ी मात्रा में अनावश्यक सामग्री व कबाड़ पाया गया, जिसे उन्होंने अविलंब हटाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला परिषद के अभियंता, सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल सुपौल के पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं जिला गोपनीय शाखा के अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं