Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

युवा कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, चार सूत्री मांगों को लेकर दिया आश्वासन-कहा बरसात के बाद सड़कों का होगा निर्माण


सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कई महत्वपूर्ण सड़कें जर्जर स्थिति में हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। 

ज्ञापन में मुख्य रूप से पर्सरमा चौक से सिंघेश्वर जाने वाली सड़क की बदहाली का मुद्दा उठाया गया। लक्ष्मण झा ने बताया कि मोहनिया चौक से बेला गांव होते हुए बिना तक जाने वाली यह सड़क अत्यंत दयनीय स्थिति में है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अलावा सदर प्रखंड के वीणा एकमा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में तीन महादलित टोला होने के बावजूद मुख्य सड़क से कोई सीधा लिंक रोड नहीं है। स्थानीय लोगों को कीचड़ और दुर्गम रास्तों से गुजरना पड़ता है। वहीं बड़ागांव पंचायत के वार्ड 10 में लक्ष्मी पासवान के घर से योगेंद्र यादव के घर तक सड़क निर्माण की भी मांग रखी गई।

ज्ञापन में चौथी मांग के रूप में बिना एकमा पंचायत के रेलवे लाइन किनारे बसे भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे विभाग बार-बार उन्हें उजाड़ने की धमकी दे रहा है।

इस पर जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बरसात के बाद संबंधित सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है।

लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि यदि आश्वासन के बावजूद समय पर सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।


कोई टिप्पणी नहीं