Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : मेडिकल छात्र राहुल मंडल की हत्या पर पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने जताया शोक


सुपौल। पिपरा प्रखंड के तुलापट्टी गांव निवासी स्व. गणेश मंडल के इकलौते पुत्र एवं मेडिकल कॉलेज दरभंगा के छात्र राहुल मंडल की निर्मम हत्या उनके ही ससुर द्वारा किए जाने की घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई है। शुक्रवार को पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया।

पूर्व मंत्री ने कहा कि किसी इकलौते पुत्र की हत्या कर देना कोई साधारण बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस बेटी का सुहाग उसके ही पिता ने उजाड़ दिया, वह न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए शर्मनाक और हृदय विदारक घटना है। उन्होंने मांग की कि हत्यारे ससुर समेत सभी आरोपियों को जल्द से जल्द कठोर सजा मिले।

चंद्रशेखर यादव ने कहा कि यह घटना समाज में जातीय अहंकार की सोच को उजागर करती है। इकलौते वारिस को छीन लेने के साथ-साथ बेटी के जीवन के सपनों को भी बर्बाद कर दिया गया है। यह घटना समाज को कलंकित करने वाली है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

मुलाकात के दौरान पीड़िता तनु प्रिया घटना का जिक्र करते हुए कई बार बेहोश हो गई। इस मौके पर लव यादव, इंजीनियर विद्याभूषण, इंजीनियर रणधीर मंडल, डॉ. विकास विमल, जिला अध्यक्ष संतोष सरदार, पप्पू यादव, पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत भारती, महेंद्र साह समेत प्रखंड के सैकड़ों जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं