सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर शाम खाद तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने तस्करी के खाद से लदे एक ऑटो को पीछा कर पकड़ लिया और बाद में उसे वीरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया। मामले को लेकर संबंधित ऑटो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ तस्कर खाद को नेपाल भेजने की तैयारी में हैं। इस आधार पर दो दिनों तक निगरानी रखी गई, लेकिन तस्कर सतर्क होने के कारण सफलता नहीं मिली।
इसी बीच 15 अगस्त (शुक्रवार) की दोपहर सूचना मिली कि बलुआ से खाद लदा ऑटो वीरपुर की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने बलुआ से ही ऑटो का पीछा किया और अंततः वीरपुर आईटीआई के पास उसे पकड़ लिया। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया।
जब्त ऑटो (संख्या BR 50 P/8850) को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं, ऑटो से बरामद खाद को संबंधित क्षेत्र के खाद दुकानदार के सुपुर्द किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं