सुपौल। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर स्वच्छता और देशभक्ति को साथ लेकर चलने वाला विशेष अभियान "हर-घर तिरंगा, हर-घर स्वच्छता" 08 अगस्त से जिले के सभी पंचायतों और गाँवों में शुरू हो चुका है। इस अभियान के अंतर्गत तिथिवार विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है।
कार्यक्रम के तहत 09 से 11 अगस्त तक सामुदायिक सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें गाँव-गाँव में सड़क, गली और सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई। 12 अगस्त को वॉश इन्फ्रास्ट्रक्चर स्वच्छता दिवस मनाया गया, जिसमें शौचालय, जलापूर्ति और कचरा निस्तारण स्थलों की सफाई एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया गया। 13 अगस्त को स्वच्छता संवाद और जागरूकता दिवस पर लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया, वहीं 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियाँ पूरे जोश से हुईं।
अभियान का मुख्य उद्देश्य गाँवों में दृश्य स्वच्छता (Visual Cleanliness) बनाए रखना और सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता के प्रति चेतना बढ़ाना है। ग्रामवासियों ने भी अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे वातावरण में साफ-सफाई के साथ देशभक्ति का रंग भर गया।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण द्वितीय चरण के तहत निर्मित परिसंपत्तियों के परिसर में ध्वजारोहण कर मनाया जाएगा, जिससे स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम का संदेश एक साथ पूरे जिले में फैल सके।
कोई टिप्पणी नहीं