सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ सुपौल समाहरणालय पहुंचकर जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में युवाओं के रोजगार को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की गई।
श्री झा ने कहा कि सरकार या तो युवाओं को पर्याप्त मात्रा में रोजगार उपलब्ध कराए, अन्यथा बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करे। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि युवाओं को 50% सब्सिडी पर 5 से 50 लाख रुपये तक का लोन रोजगार हेतु उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य और केंद्र सरकार दोनों युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने में विफल रहती हैं, तो युवा इस बार ऐसी सरकार को बिहार और केंद्र से उखाड़ फेंकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मांगों पर शीघ्र विचार नहीं होने पर युवाओं के भविष्य के लिए बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
मौके पर दिनेश कुमार मंडल, राजेश कुमार राय, संतोष कुमार राम, दिलखुश कुमार, संजय जी, राजू शाह, मोहन कुमार, मखुश कुमार यादव और मोहम्मद इरशाद मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं