Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कर्णपुर में श्रीकृष्ण पूजा समिति की भव्य कलश यात्रा से शुरू हुआ भागवत कथा महोत्सव


सुपौल। सदर प्रखंड के कर्णपुर में शुक्रवार को श्रीकृष्ण पूजा समिति उत्तर की ओर से भागवत कथा के पावन अवसर पर भव्य एवं दिव्य कलश यात्रा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उमंग के साथ किया गया। समिति के अध्यक्ष नंदन कुमार, सचिव कुणाल पाठक और कोषाध्यक्ष सम्राट पाठक ने बताया कि 9 से 15 अगस्त तक भव्य भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विख्यात कथा वाचक संत-महात्मा श्रीकृष्ण लीला, भक्तों की महिमा और धर्म के महत्व पर प्रवचन देंगे। इस श्रृंखला की शुरुआत विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा से हुई।

सुबह से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर से हुई, जहां सैकड़ों महिलाएं और कन्याएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर पवित्र कलश लिए, भक्ति गीतों और बैंड-बाजे के बीच यात्रा में शामिल हुईं। शोभायात्रा पाठक पोखर पहुंची, जहां पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरने की रस्म सम्पन्न हुई। इसके बाद यात्रा बाबा पीठ होते हुए पुनः मंदिर परिसर में लौट आई।

यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं ने ‘हरि बोल’, ‘जय श्रीकृष्ण’ और ‘राधे-राधे’ के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ग्रामीणों और स्थानीय दुकानदारों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और प्रसाद वितरित कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया।

आयोजन समिति ने बताया कि सात दिवसीय कथा में प्रतिदिन सुबह और शाम भजन-कीर्तन, प्रवचन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर भारी उत्साह और आस्था देखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं