सुपौल। मरौना प्रखंड क्षेत्र के कमरैल पंचायत में रविवार को राजस्व महाअभियान के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण बीडीओ रचना भारतीय ने किया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने मौजूद राजस्व कर्मियों को सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिविर में पहुंचे भूधारकों से भी सक्रिय रूप से अपनी समस्याएं बताने और समाधान के लिए भागीदारी निभाने की अपील की।
बीडीओ रचना भारतीय ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य क्षेत्रवासियों की राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। इस पहल से स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होने की उम्मीद जताई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं