सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत बसबिट्टी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बसबिट्टी के प्रांगण में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर परंपरागत मटका फोड़ खेल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी सह आयोजक जहूरी यादव ने नारियल फोड़कर किया।
प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें योद्धा टीम बसबिट्टी, यदुवंशी टीम भजन टोली, जेएमसीसी सिमरा एवं निषाद राज ग्रुप गोलपाड़ा शामिल रही। कड़ी प्रतिस्पर्धा में योद्धा टीम बसबिट्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता कप के साथ 22 हजार रुपए का पुरस्कार जीता। वहीं अन्य सभी टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी उमड़ पड़ीं। खास बात यह रही कि इस आयोजन में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लेकर सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।
इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष तजमुल हक, कोषाध्यक्ष पंचानन मुखिया, सचिव प्रिंस कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष असेसर यादव, उपाध्यक्ष सतेंद्र मंडल, उप कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, उप सचिव सतीश शाह, मुखिया नीलम देवी, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामलखन मुखिया सहित उमेश यादव, अशोक शर्मा, सुभाष यादव, धर्मेंद्र यादव, चंद्र मोहन कुमार, विशेश्वर मुखिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं