सुपौल। राघोपुर प्रखंड राजद कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष रामचंद्र सादा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुमारी मधु यादव विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक में बूथ स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत करने, आगामी चुनावों की तैयारी और विशेष रूप से चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कुमारी मधु यादव ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के दौरान कई पात्र मतदाताओं के नाम सूची से छूट गए हैं, जिससे चिंता की स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के बीएलओ से संपर्क कर छूटे हुए नामों को सूची में शामिल कराने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करें।
कुमारी मधु यादव ने कहा कि सभी वर्गों और समुदायों के लोगों को वोट देने का अधिकार है और यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति अपने लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित न रहे। बैठक में संगठन विस्तार, महिला भागीदारी बढ़ाने और युवा कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से पार्टी से जोड़ने को लेकर भी कई अहम सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर मो. तस्लीम, गंगा प्रसाद यादव, सुनील यादव, मो. मेहरुद्दीन, मो. रहमतुल्लाह, बीबी नूरजहां, भोला दास, कवींद्र प्रताप, शंभु यादव, कपिलदेव यादव, मो. जियाउद्दीन, संतोष चौधरी, दयानंद यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं