सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर दाहुपट्टी गांव स्थित डॉ. उपेंद्र कुमार के आवासीय परिसर, नारायणपुर रेलवे हॉल्ट परिसर, सरायगढ़ गांव सहित कई स्थानों पर मूर्तियों की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
पूजा-पाठ में शामिल होने के लिए सुबह से ही महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का दर्शन किया और दिनभर चलने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर गांव के बच्चे और अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
वहीं, विभिन्न स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों व ग्रामीणों ने जमकर आनंद उठाया। भव्य पंडाल, आकर्षक सजावट और रंग-बिरंगी लाइटिंग ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।
इस अवसर पर डॉ. उपेंद्र कुमार ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ऐसे ईश्वर हैं जो सभी कलाओं से परिपूर्ण हैं। उन्होंने अपनी बाल लीलाओं और चमत्कारों से संपूर्ण विश्व को प्रेम, शांति और धर्म की राह दिखाने का संदेश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं