सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पश्चिम एनएच-327 ई पर शनिवार की दोपहर एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिपरा से सुपौल की ओर जा रही सिटी रिक्शा को पीछे से तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिटी रिक्शा का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन सड़क से करीब 10 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में सवार महिला, एक पुरुष और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल सुपौल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पिपरा थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड संख्या-1 निवासी 62 वर्षीय कैली देवी की मौत हो गई। घायलों की पहचान तेतराही निवासी कलश देव दास और विवेक कुमार के रूप में हुई है। दोनों का इलाज जारी है।
इधर ठोकर मारने के बाद स्कार्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, घटना स्थल पर गाड़ी का नंबर प्लेट और नेमप्लेट टूटकर बिखर गया, जिससे वाहन की पहचान बीआर-19 पी-1948 स्कार्पियो के रूप में हुई। नेमप्लेट पर “अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुपौल” लिखा पाया गया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि सरकार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वालों को 10 हजार रुपये का इनाम देती है, लेकिन विडंबना यह है कि सरकारी अधिकारी के वाहन से ठोकर लगने के बाद चालक फरार हो गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की बजाय उन्हें सड़क पर ही छोड़ दिया गया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आवेदन मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं