सुपौल। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार, 11 अगस्त 2025 को “Designing & Integrating Ecosystem-Based Flood Mitigation Projects” विषय पर एक दिवसीय उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहनाई रिसॉर्ट होटल एंड रेस्टोरेंट, पिपरा रोड, सुपौल में संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बाढ़ जोखिम, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और इकोसिस्टम-आधारित समाधान को ग्रामीण विकास योजनाओं में प्रभावी रूप से समाहित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सुपौल के आगमन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए ठोस और दीर्घकालिक रणनीतियों की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रशिक्षण सत्रों में बाढ़ जोखिम व संवेदनशीलता, जलवायु परिवर्तन का प्रभाव, लचीलापन निर्माण तथा एकीकृत बाढ़ शमन दृष्टिकोण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने जोखिम प्रबंधन के तहत संरचनात्मक और गैर-संरचनात्मक उपाय, सामुदायिक तैयारी तथा वित्तीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर भी प्रकाश डाला।
दोपहर के सत्र में प्रतिभागियों ने समूह चर्चा के माध्यम से बाढ़ शमन एवं आपदा तैयारी की कार्ययोजनाएं तैयार कीं। कार्यक्रम का समापन फीडबैक और आकलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं