सुपौल। अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम, द्वितीय और तृतीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को “हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025” पर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की, जबकि संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने किया। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों को 2 से 15 अगस्त 2025 तक अपने घर पर तिरंगा फहराने, राष्ट्रध्वज का सम्मान करने और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया गया।
अभियान के दौरान प्रतिभागियों को तिरंगे के महत्व, उसे सही तरीके से फहराने के नियम और इस राष्ट्रीय पहल को सफल बनाने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया गया। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ।
इस मौके पर द्वितीय इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू यादव, सिमरन गोयल, मिन्टी कुमारी, रणजीत सिंह सहित अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं