सुपौल। आगामी 16 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 19 सितंबर 2025 को मोप-अप दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को सदर अस्पताल सुपौल से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ. ममता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया।
जिला स्वास्थ्य समिति के अनुसार, सुपौल जिले में 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के कुल 14,00,568 बच्चों को लक्षित किया गया है। इन सभी को सरकारी व निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल (Albendazole) टैबलेट खिलाई जाएगी।
विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों में कृमि संक्रमण मुख्यतः व्यक्तिगत अस्वच्छता और संक्रमित मिट्टी के संपर्क में आने से होता है। समय पर कृमि नाशक दवा देने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बाल कृष्ण चौधरी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, डॉ. पुनीत कुमार (RRT WHO), जिला समन्वयक (NDD) महेश कुमार मौना, SMC अनुपमा चौधरी, विवेका जी एवं सुमित कुमार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं