Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से की सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को 12,639 करोड़ की राशि हस्तांतरित



सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार द्वारा डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अगस्त माह के लिए राज्य के 1 करोड़ 13 लाख 42 हजार 708 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में कुल 12,639 करोड़ 45 लाख 17 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई।

विदित हो कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत दी जाने वाली इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना की मासिक पेंशन राशि को जून 2025 से 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

सुपौल जिले के लाभुकों को 31.23 करोड़ की राशि

सुपौल जिले में कुल 2 लाख 80 हजार 560 लाभार्थियों को 31 करोड़ 23 लाख 28 हजार 900 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई। इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना : 73,316 लाभार्थी, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना : 1,61,732 लाभार्थी, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना : 16,939 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना : 11,542 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना : 16,013 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना : 1,018 लाभार्थी शामिल हैं। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित 

इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की। इस दौरान 100 से अधिक पेंशनधारियों को आमंत्रित कर मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त एवं सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। अवसर पर उपस्थित पेंशनधारियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस पहल की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं