सुपौल। निर्वाचक जागरूकता कार्यक्रम (SVEEP) के तहत सुपौल जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में इन दिनों डेमोंस्ट्रेशन वैन चलाई जा रही है। इन वैनों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को EVM (Electronic Voting Machine) और VVPAT (Voter Verifiable Paper Audit Trail) के प्रयोग की जानकारी दी जा रही है।
इस दौरान हैंड्स-ऑन डेमो के जरिए लोगों को मतदान की प्रक्रिया समझाई जा रही है। वोट डालने के बाद वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची को दिखाकर यह बताया जा रहा है कि मतदान पारदर्शी और भरोसेमंद तरीके से होता है।
जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच मतदान को लेकर किसी भी तरह का भ्रम और शंका दूर करना है। खासतौर पर नए मतदाता, वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं इस डेमो से लाभान्वित हो रही हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने बताया कि SVEEP कार्यक्रम के तहत लगातार जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं