सुपौल। सदर अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 327एडी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्माण स्थल पर मौजूद रैयतों से बातचीत कर मुआवजा भुगतान से संबंधित जानकारी ली।
एसडीओ ने मौके पर उपस्थित कार्यकारी एजेंसी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि सड़क निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके।निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी सरायगढ़, किशनपुर एवं थानाध्यक्ष सरायगढ़ भी मौजूद रहे।
एसडीओ ने अधिकारियों से कहा कि कार्य के दौरान रैयतों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं