सुपौल। महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना के निर्देशानुसार संकल्प: जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना अंतर्गत 2 से 12 सितम्बर तक चल रहे दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को किशनपुर प्रखंड के किशनपुर उत्तर पंचायत भवन, कुमरगंज में जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, पीसीपीएनडीटी अधिनियम, बाल विवाह रोकथाम, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना था। साथ ही, बालिकाओं के क्षमता वर्धन और सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक रुपम कुमारी, जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार, केस वर्कर सलोनी कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ नितू कुमारी एवं मोहम्मद तारिक सिद्दीकी, लेखा सहायक सुशांत कुमार मौजूद रहे।
कार्यक्रम में किशनपुर उत्तर, किशनपुर दक्षिण, मलाढ और करेहेया की सेविकाएं, आशा कार्यकर्ता एवं मध्य विद्यालय कुमरगंज के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के अभियान से समाज में लैंगिक समानता, बेटियों की शिक्षा, महिला अधिकारों एवं बाल संरक्षण के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं