सुपौल। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले बुधवार से निर्मली प्रखंड मुख्यालय में कार्यपालक सहायकों का विरोध आंदोलन शुरू हो गया। अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया और सरकार की नीतियों के प्रति नाराज़गी जताई।
संघ की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 3 से 6 सितम्बर तक सभी कार्यपालक सहायक काला बिल्ला पहनकर अपनी ड्यूटी करेंगे और इस दौरान जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
वहीं 5 सितम्बर को जिला स्तर पर विशेष प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भागीदारी की संभावना है।
विरोध प्रदर्शन में शामिल सहायकों गौतम कुमार, अनिल कुमार मेहता, मुकेश कुमार राम, अजीत कुमार, सूरज कुमार, शशि भूषण कुमार, रमन कुमार सहित अन्य ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी जायज़ मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है।
सहायकों ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस पहल नहीं की तो 7 सितम्बर से सभी कार्यपालक सहायक कलमबंद हड़ताल करेंगे, जिससे आम जनता के लिए आवश्यक सरकारी सेवाएँ प्रभावित होंगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि समय रहते उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेकर समाधान निकाला जाए।

कोई टिप्पणी नहीं