Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्वाचक जागरूकता के लिए डेमो वैन, लोगों को सिखाया जा रहा ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग


सुपौल। आसन्न विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर निर्वाचक जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत सुपौल जिले में जागरूकता की मुहिम तेज हो गई है। इसी क्रम में त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में डेमोंस्ट्रेशन वैन चलाई जा रही हैं।

इन वैन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन के प्रयोग से परिचित कराना है।

लोगों को प्रत्यक्ष अभ्यास के माध्यम से यह दिखाया जा रहा है कि वोट डालने के बाद वीवीपैट से कैसे पर्ची निकलती है और मतदान प्रक्रिया कितनी पारदर्शी है।

जागरूकता अभियान का फोकस खासकर नए मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं पर है, ताकि उनमें किसी तरह का भ्रम न रहे और वे निडर होकर मतदान कर सकें।

डेमो वैन ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में जाकर मतदाताओं को व्यावहारिक अभ्यास करा रही हैं। इसका उद्देश्य है कि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को मशीन चलाने में कठिनाई न हो और जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं