Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बलवा में जागरूकता कार्यक्रम, छात्राओं ने लिया सक्रिय हिस्सा

 



सुपौल। महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना के निर्देशानुसार संकल्प: जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना अंतर्गत चल रहे 2 से 12 सितम्बर तक दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बलवा पूर्णवास, सुपौल में कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार, बाल विवाह रोकथाम, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन सहित लैंगिक भेदभाव से जुड़े मुद्दों पर छात्राओं को जागरूक करना था।

इस दौरान बालिकाओं के क्षमता वर्धन पर चर्चा की गई और उन्हें लैंगिक भेदभाव पर खुलकर अपनी बात रखने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें आठ छात्राओं को विजेता घोषित किया गया। उन्हें “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” लोगोयुक्त मेडल जिला परियोजना प्रबंधक के हाथों से प्रदान किया गया।

इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक रुपम कुमारी, जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार, केंद्र प्रशासक  कुमारी प्रतिभा, लैंगिक विशेषज्ञ नितू कुमारी, लेखा सहायक सुशांत कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर सौरभ कुमार, विद्यालय की वार्डेन, शिक्षिकाएं एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।

अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे समाज में अपनी भूमिका को मजबूती से निभा पाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं